जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर वेस्ट की ओर से रोटरी ग्लोबल ग्रांट प्रोग्राम और आरएसबी फ़ाउंडेशन के सहयोग से खरीदी गई मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट जल्द ही मरीजों को समर्पित होगा। उद्घाटन समारोह के बाद वैन रोटरी क्लब के ऑपरेटिंग पार्टनर मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, जमशेदपुर को सौंपी जाएगी। उद्घाटन समारोह रविवार 7 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे जमशेदपुर के मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल परिसर में होगा। बिपिन चाचान मुख्य अतिथि होंगे। आरएसबी ग्रुप के को-फ़ाउंडर और एमडी एसके बेहरा विशिष्ट अतिथि होंगे, साथ में आरएसबी फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियंका बेहरा भी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...