मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी। रोटरी मोतिहारी लेक टाउन का वार्षिक पदस्थापन समारोह शनिवार शाम शहर के एक होटल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी के नगर विधायक प्रमोद कुमार उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी के भूतपूर्व जिला गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर व एजी संजय जयसवाल थे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ । इसके बाद पूर्व अध्यक्ष रोहित गुप्ता व सचिव प्रियंका सरकार ने अपने कार्यकाल में किए गए समाजोपयोगी कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन के रूप में विश्वजीत जायसवाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। नए सत्र 2025-26 के लिए राजीव कुमार राजू को अध्यक्ष एवं कुमार गौरव को सचिव पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने आगामी वर्ष के लिए योजनाओं की...