कोडरमा, जून 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रोटरी बाल विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच योग शिविर का आयोजन रोटरी सभागार में किया गया। शिविर में बच्चों के साथ-साथ स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को बहुत ही सरल व सहज रूप से योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। रोटरी बाल विद्यालय के डायरेक्टर महेश दारुका ने कहा कि योग मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। स्वस्थ जीवन ही अनमोल धन है। रोटरी के मीडिया प्रभारी नवीन जैन,प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी आदि मौजूद थे। वहीं हेरिटेज पब्लिक स्कूल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य मारिया मंडल ने योग को प्रतिदिन की दिनचर्चा में अपनाने का आग्रह किया। विद्यालय के योग प्रशि...