कोडरमा, मई 19 -- झुमरी तिलैया। रोटरी क्लब ऑफ़ कोडरमा द्वारा संचालित रोटरी बाल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समर कैंप के समापन के दिन कोडरमा गौशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। गौशाला परिसर में जाकर विद्यार्थियों ने गायों का रखरखाव, हरी घास का उत्पादन, गौकाष्ठ एवं जैविक खाद का निर्माण, दूध की पैकिंग इत्यादि कार्यकलापों को बड़ी उत्सुकता के साथ देखा। इस भ्रमण मे बच्चों के साथ बाल विद्यालय के डायरेक्टर महेश दारुका, चेयरमैन रितु सेठ, पूर्व अध्यक्ष विकास सेठ, पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट संतोष सिन्हा, कमल सेठी एवं विद्यालय की प्रिंसिपल रीना कुमारी एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी। इस अवसर पर कोडरमा गौशाला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी गण ओम प्रकाश खेतान, अरुण मोदी, विनोद बजाज, गोपाल बगड़िया तथा व्यवस्थापक अनंत कुमार एवं सौरभ ने सबों का...