मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। रोटरी प्राइड मऊ की टीम ने प्रयागराज में आयोजित सिद्धोत्सव 2025 कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में 34 पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। रोटरी क्लब प्राइड के अध्यक्ष जितेन्द्र राखौलिया ने बताया कि प्रयागराज में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें मऊ जिले की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवा रोज गार्डन में बेंच वाटर कूलर लगाने के लिए, स्थानीय रोडवेज पर बेबी फीडिंग बूथ बनाने के लिए, वृहद पौधरोपण कार्यक्त्रम के लिए महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य करने के लिए, हनुमान घाट पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में वाटर कूलर लगाने के लिए, त्रिदेव मंदिर में बड़े इंडस्ट्रियल पंखा लगाने के लिए रोटरी फाउंडेशन में अंश दान देने समेत अनेक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रिजनल हेड राकेश गर...