प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3120 का इंटरसिटी अभिवृद्धि कार्यक्रम आजमगढ़ और मऊ में आयोजित की गयी। इस मौके पर रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम को सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित किया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि यह सम्मान टीम की मेहनत और समर्पण से प्राप्त हुआ। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल के अनुसार प्रयागराज प्लैटिनम ने 45 दिनों में 12 नए सदस्यों का पंजीकरण रोटरी इंटरनेशनल के लिए कराया है। सचिव संजय तलवार, मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने टीम का बधाई दी। कार्यक्रम में लखनऊ,वारणसी, मिर्जापुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...