वाराणसी, जुलाई 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने हरित काशी अभियान के तहत शुक्रवार को दो विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया। क्लब के सदस्यों ने सनबीम वरुणा और संत अतुलानंद स्कूल, कोईराजपुर का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई। क्लब की योजना से परिचित कराते हुए सतीश जैन ने बताया कि बच्चों द्वारा जिन पौधों का रोपण किया जाएगा उसके साथ हर तीन महीने पर एक सल्फी लेकर क्लब की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। तीन बार फोटो अपलोड करने के बाद बच्चों को रोटरी नॉर्थ और रोटरी इंटरनेशन की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। संत अतुलानंद स्कूल के प्रबंधन की ओर से क्लब को दो हजार पौधों के रोपण का अश्वासन दिया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव, राहुल सिंह, डॉ. नीलम सिंह, सुरेश खण्डेलवाल, दीपक ...