प्रयागराज, नवम्बर 13 -- रोटरी क्लब इलाहाबाद नॉर्थ के शैक्षिक प्रकल्प के तहत झूंसी स्थित सेंट्रल एकेडेमी प्राइड स्कूल के बच्चों को नैनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पार्ले-जी कंपनी का भ्रमण कराया गया। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक ने बच्चों को बिस्किट निर्माण की तकनीकी प्रक्रिया और उत्पाद के कच्चे माल के बारे में जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन उमंग अग्रवाल ने कहा कि क्लब के शैक्षिक, सामाजिक सरोकार के तहत छात्र-छात्राओं को विभिन्न संस्थानों में भ्रमण कराया जाता है। प्रधानाचार्य दीप्ति मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...