मेरठ, जुलाई 26 -- दिल्ली रोड स्थित ली ग्रैंड बैंक्वेट हाल में शुक्रवार को रोटरी क्लब मेरठ विराट का तीज महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। यह रंगारंग कार्यक्रम क्लब की सभी महिला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से अत्यंत सफल एवं यादगार बन गया। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष रोटेरियन भरत राम अग्रवाल को कॉलर पहनाया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक लोकगीतों और तीज से जुड़े गीतों के साथ हुई। इसके उपरांत महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिनमें राजस्थानी और बॉलीवुड डांस की मनमोहक झलकियां देखने को मिलीं। सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ तंबोला खेला, जिसमें विशेष तीज थीम पर आधारित पुरस्कार रखे गए थे। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही लेडीज कैटवॉक, जिसमें पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने आत्मविश्वास और स...