देहरादून, दिसम्बर 9 -- मसूरी। संवाददाता रोटरी मसूरी के तत्वावधान में आयोजित रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स शील्ड रायला में साइबर क्राइम से बचने और बचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया।विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन, भूकंप, अग्नि, धरती धंसने खिसकने, बाढ़ आदि के बारे में जागरूक किया गया, नयी मोटर व्हीकल ऐक्ट की जानकारी दी गई। साइबर क्राइम से बचने और बचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, नशीले पदार्थों से दूर रखकर औरों को जागरूक करना और बचने के रास्ते के बारे में चर्चा हुई आदि। रोटरी का लक्ष्य है की युवाओं में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो जिससे वह बेहतर नागरिक बनकर देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर राजू सहाय, सुशील सिंह कैंतुरा आपदा प्रबंधन, डॉक्टर ...