पटना, सितम्बर 10 -- रोटरी क्लब ऑफ पटना की ओर से राजकीय मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच चित्रकला, क्विज तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्लब अध्यक्ष रश्मि मंडल तथा अनूप पालित ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित रोटरी के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए रोटरी की ओर से इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, रंजीत राम और ममता राम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...