सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- गंगोह। रोटरी क्लब द्वारा एक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आगामी 13 दिसम्बर 2025,शनिवार को लगाया जा रहा है । जिसमें मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा, स्वास्थ्य परामर्श के साथ साथ, शरीर की अनेक जांचे भी, िबल्कुल मुफ्त की जाएंगीए चिकित्सक पैनल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आकिब उल्ला डीएमए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुश शर्मा एमसीएच ए पेट रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार डीएनबी गैस्ट्रोए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्व एमडीए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विराम उपाध्याय एमडीएस है। ईसीजी बीएमडी रैंडम ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट निःशुल्क होगें। संयोजक डॉ एसआरसैनी के अनुसार राजीव मैमोरियल टेक्निकल एंड प्रोफेशनल स्टडीज, गुड़छप्पर रोड पर आयोजित कैम्प के बारे जानकारी के लिए अध्यक्ष वि...