रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। रोटरी क्लब रांची के तत्वावधान में शुक्रवार को रांची क्लब परिसर में तीन दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 'समागम' की शुरुआत हुई। इसमें झारखंड-बिहार के 125 रोटरी क्लबों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि और रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता, रोटरी इंटरनेशनल प्रतिनिधि रवि रमण, महेश कोटबागी, कमल सांघवी और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शेखर मेहता ने कहा कि रोटरी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा की एक सशक्त भावना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में रोटरी का योगदानअनुकरणीय है। सदस्यों का आह्वान किया कि वे समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का संकल्प लें। रव...