कोडरमा, अगस्त 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के सभाकक्ष में रोटरी डायलिसिस सेंटर की नई कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव पदाधिकारी रो. राजेन्द्र मोदी ने नयी टीम की घोषणा की। चुनी गई नई कमेटी में रो. कुमार पुजारा अध्यक्ष, रो. राम रतन महर्षि उपाध्यक्ष, रो. शिव रतन संघई सचिव, रो. सुशील छाबड़ा सह सचिव तथा रो. मनीष पेड़ीवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए। रोटरी डायलिसिस सेंटर कोडरमा के निदेशक रो. राजेन्द्र मोदी ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व में सेंटर बेहतर कार्य करेगा। यह निर्णय क्लब की आगामी योजनाओं और परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम है। सेंटर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। अध्यक्ष बने कुमार पुजारा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताते ह...