जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट इंटरैक्ट क्लबों के युवा नेताओं को प्रेरित और उर्जावान बनाने के अपने संकल्प को निरंतर निभा रहा है। सार्थक सेवा कार्यों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देकर उन्हें जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनाने की दिशा में क्लब लगातार कार्यरत है। इसी उद्देश्य के अनुरूप, विश्व इंटरैक्ट सप्ताह-जो नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वभर में मनाया जाता है-उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस वर्ष यह उत्सव 3 से 7 नवंबर तक आयोजित हुआ, जिसके दौरान पाँच प्रमुख विद्यालयों-मोतिलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, चर्च स्कूल बेलडीह, काशीडीह हाई स्कूल, केरल समाजम मॉडल स्कूल और डीबी एमएस करियर अकादमी-में विभिन्न अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।शहर के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने जोश और उ...