प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड का अधिष्ठापन समारोह बुधवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रणव विजय अग्रवाल को अध्यक्ष, अविरल अग्रवाल को महामंत्री, रोहित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और रिया आहूजा ने मीडिया प्रभारी का दायित्व संभाला। मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर प्रणव विजय ने कहा कि रोटरी नाम ही नहीं सेवा कार्य और समर्पण का प्रतीक है।रोटरी अपने सामाजिक सरोकार के तहत समाज के जरूरतमंद लोगों की हमेशा सेवा करेगा। इस अवसर पर तक्षिका और श्रीनिका ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...