रुडकी, अगस्त 7 -- रोटरी क्लब रुड़की की बोर्ड डायरेक्टर और आम सभा में गुरुवार को आगामी प्रोजेक्टों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही भविष्य में मनाए जाने वाले त्योहारों की रूपरेखा भी तैयार की गई। गुरुवार को देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष रीना नैथानी ने सबसे पहले अधिष्ठापन समारोह के चेयरमैन गगन सरीन एवं सार्जेंट आर्म्स डॉ. संजीव सैनी के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत साढ़े ग्यारह बजे कुष्ठ आश्रम में ध्वजारोहण एवं मिठाई वितरण के साथ रुड़की कारागार, राजकीय संयुक्त चिकित्सालय एवं राम नगर में बागड़ियों को प्रसाद एवं खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। जल्द ही स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही, संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती टीबी रोगियों को उ...