गुमला, जुलाई 30 -- गुमला, प्रतिनिधि । रोटरी क्लब ऑफ गुमला का पदस्थापन समारोह कार्यक्रम सोमवार रात पालकोट रोड स्थित रोटरी भवन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रांची से आए विशिष्ट अतिथियों और क्लब पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। पूर्व अध्यक्ष रो अजय कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष अनमोल कुमार गुप्ता ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा को कॉलर पहना कर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। मौके पर नव-नियुक्त सचिव अनमोल गुप्ता ने वर्ष 2025-26 के लिए क्लब की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में रोटरी क्लब स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी कार्य करेगा। प्रस्तावित योजनाओं में पौधारोपण,स्वास्थ्य जांच शिविर, विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग...