रुडकी, जुलाई 13 -- रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से रविवार को हरेला पर्व पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों की ओर से अनूठी पहल करते हुए माता-पिता और परिजनों के नाम, एक पौधा अभियान की शुरूआत की। रविवार को शुरू हुए अभियान में क्लब सदस्यों के साथ विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर अधिकाधिक पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाने की भावना को सार्थक किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने पौधा की देखभाल की जिम्मेदारी की शपथ ग्रहण की। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आदर्श कपानिया ने कहा कि हरेला पर्व हमें न केवल हरियाली की महत्ता बताता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...