मुजफ्फर नगर, मई 13 -- रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा गोद लिए गए 40 टीबी मरीजों को जिला चिकित्सालय में पोषण पोटली वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा. सुनील तेवतिया द्वारा क्लब के द्वारा गोद लिए गए मरीजो को लगातार पोषण पोटली वितरण करने पर एवं अन्य कार्यक्रमों जैसे रक्तदान, चिकित्सा केम्प आदि लगाने के आभार जताया। क्लब के पूर्वाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि क्लब आगे भी अपने सदस्यों के माध्यम से वितरण जारी रखेंगे। सीएमओ ने क्लब के सहयोगी सदस्यों को शासन द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...