मुरादाबाद, जून 24 -- रोटरी क्लब संस्कृति मुरादाबाद की ओर से मंगलवार को बालिका छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्देश्य शिक्षित बेटी सशक्त समाज है। क्लब की ओर से 10 बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मुख्य अतिथि रो़ डॉ़ काव्य सौरव रस्तोगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ़ काव्य सौरव रस्तोगी ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए क्लब के कार्यों की सराहना की। वहीं डॉक्टर पल्लव अग्रवाल ने बताया कि जहां नारी शिक्षा है। इस अवसर पर अध्यक्ष रो़ अंजली अग्रवाल, निधि बंसल, रो़ प्रशांत मित्तल, रो़ अक्षय अग्रवाल, रो़ विपुल, रो़ ऋषि, रो़ अभिषेक अग्रवाल, रो़ दिलीप दिलीप सिंघल, रो़ प्रदीप जैन, रो़ राघव अग्रवाल, रो़ शोभित मेहरोत्रा, रो़ अशोक अमर, रो़ पूजा गुप्ता आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...