मुरादाबाद, जुलाई 22 -- रोटरी क्लब संस्कृति की ओर से मंगलवार को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वालों छात्राओं के लिए कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में 15 जरूरतमंद बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें दी गईं, जिससे वे स्कूल तक की दूरी को पार कर शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ सकें। इस मौके पर मुख्य अतिथि रोटेरियन पायल गौड़ ने कार्यक्रम की सराहना की और क्लब के सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान डीजीएन कव्या सौरभ रस्तोगी व रणवीर अग्रवाल, मोहम्मद जावेद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन निधि बंसल व राघव अग्रवाल ने इस अभियान की जानकारी साझा की और समाजसेवा में क्लब की आगामी योजनाओं का भी उल्लेख किया। अंजलि अग्रवाल, डॉ.पल्लव अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, रीना मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, पूजा गुप्ता, तनुषी मित्तल, मुकुल बंसल, प्रशांत मि...