मुरादाबाद, मई 28 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद संस्कार ने बुधवार को 'मानवता ही सेवा' प्रोजेक्ट के तहत दिव्यांग बालिका को व्हील चेयर दी। टिमिट में क्लब अध्यक्ष रो. विपिन जैन व क्लब सदस्यों ने बालिका व उसके परिजनों को यह व्हील चेयर दी। अंशु गुप्ता ने बताया कि यह बच्ची पूरी तरह चलने मे असमर्थ है इसलिए सभी सुविधाओं से युक्त यह रिक्लाईनर चेयर रोटरी क्लब मुरादाबाद संस्कार की ओर से दी गई है। क्लब सेक्रेटरी कुणाल कपूर ने कहा कि क्लब द्वारा आगे भी इस तरह के नोबल व मानवतावादी कार्य किये जाते रहेंगे। रो. शरमिताभ सिन्हा एड., सौरभ गुप्ता, शकीला आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...