संभल, जुलाई 18 -- रोटरी क्लब संभल सिटी की साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। बैठक में रोटेरियन अंकित गोयल को अध्यक्ष, रोटेरियन मानस गर्ग को सचिव और रोटेरियन अर्चित गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभा के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत मुरादाबाद रोड पर 30 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित गोयल ने कहा कि आने वाले सत्र में क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर, गौ सेवा, गरीबों की सहायता, व अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के डायरेक्टर मलय कांति और शांतनु सक्सेना ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मलय कांति, तन्मय अग्रवाल, शांतनु सक्सेना, ड...