सोनभद्र, सितम्बर 1 -- रेणुकूट। रोटरी क्लब रेनुकूट का स्वर्णिम 50वाँ पदग्रहण समारोह हिंडाल्को प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। रोटरी परिवार के बच्चों ने तिलक लगाकर लोगों का स्वागत किया। किया। मुख्य अतिथि मेजर डोनर रोटेरियन राजीव जयपुरिया, विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब सनराइज वाराणसी के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. राजीव एवं उनकी टीम तथा हिंडाल्को परिवार के मुखिया समीर नायक रहे। सचिव रोटेरियन संजय रूंथला ने वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्कालीन अध्यक्षा रोटेरियन डॉ. नीलम त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ साझा करते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने रोटेरियन सुनील कांत पांडेय को कॉलर पहनाकर वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। रोटेरियन अजित अस्थाना को सचिव पद की जिम्मेदारी दी, वहीं रोटेरियन शशि तिवारी को कोषाध्यक्ष का दायित्व स...