रुद्रपुर, जुलाई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शिक्षा को प्रोत्साहित करने और वंचित बच्चों के भविष्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब रुद्रपुर ने बुधवार को 'शिक्षा उदय अभियान के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भदईपुरा में स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम हुआ। क्लब की ओर से कुल 376 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने बच्चों से कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे भविष्य संवरता है। उन्होंने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि समाज के सभी वर्ग इस तरह की सकारात्मक भूमिका निभाएं, तो कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में पीछे नहीं रहेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में सनसेरा इंजीनियरिंग के प्लांट हेड दीपक सोनी और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट हेड मनोज्य कुमार ने बच्चों ...