रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ सेंट्रल रोटरी क्लब के सौजन्य से श्री कृष्ण विद्या मंदिर में 9-18 वर्ष तक की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज शनिवार को लगाया गया। विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य एम कृष्णा चन्द्रा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से होने वाले दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए इस वैक्सीन की उपयोगिता को अनिवार्य बताया। रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल की प्रोजेक्ट चेयरमैन, रामगढ़ शहर की महिला डॉक्टर सौम्या जैन ने सभी बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर प्रोटेक्टिंग वैक्सीन की उपयोगिता सहित अन्य अनिवार्यता पर चर्चा की। उन्होंने पुनीत कार्य के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। क्लब के प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने भी बच्चों और उपस्थित शिक्षकों को आज के कार्यक्रम की स...