हरिद्वार, जुलाई 20 -- रोटरी क्लब ऑफ रानीपुर की ओर से शनिवार को कावड़ मेले में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के 440 से अधिक डॉक्टर एवं हेल्थ वर्कर को रिफ्रेशमेंट के पैकेट वितरित किए गए। कांवड़ मेले में 22 अलग-अलग अस्थाई चिकित्सा शिविर में यह डॉक्टर और हेल्थ वर्कर कार्यरत हैं। यह सामग्री मेला कंट्रोल रूम में डॉक्टर राजेश गुप्ता की उपस्थिति में वितरित की गई। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ रानीपुर के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव नवनीत कौशिक, विशाल गुप्ता, सागर मनचंदा, गगन मेहता, ललित बत्रा, शक्ति अग्रवाल एवं मेला अस्पताल के सभी वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...