मेरठ, सितम्बर 14 -- बिजली बंबा बाईपास स्थित कॉनवे होटल रोटरी क्लब मेरठ महान द्वारा मेरठ शहर के शिक्षा जगत के सितारों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी ब्रिजेश कुमार व रवि तिवारी, जीएस धामा, संगीता कुमार, तेजेंद्र खुराना डॉ. केपी सैनी, पुनीत कथूरिया रहे। वेदिका सैनी ने गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। शिक्षक सम्मान के अवसर पर मेरठ शहर के सभी प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों से चुनकर प्रबुद्ध शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। सुधांशु शेखर, सुनील कुमार वर्मा, ज्योति वैद्य, मिस रचना शर्मा, अलका श्रीवास्तव, सपना आहूजा, डॉ. अश्विनी शर्मा, अर्चना गोयल, मिस मीनाक्षी सैनी, मनीषा अरोरा, विधि राघव, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. संजय त्यागी, डॉ. वैभव मिश्रा, डॉ. शोभित रईजादा, पूजा गोयल, रश्मि वर्मा,मीनू चोप...