मेरठ, जुलाई 4 -- गुरुवार को आईएमए हॉल में रोटरी क्लब मेरठ का 75वां अधिष्ठापन समारोह आयोजित हुआ। पंकज कंसल को रोटरी क्लब मेरठ का अध्यक्ष के तौर पर शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2026-27 रोटेरियन पायल गौड़ ने पंकज कंसल को अध्यक्ष पद के लिए आलोक बंसल को सचिव एवं डॉक्टर एससी शर्मा को कोषाध्यक्ष और इनके 14 सदस्यों की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। क्लब के नए बुलेटिन मेरठ रोटेरियन का विमोचन एडिटर मनोज वाजपेयी द्वारा किया गया। आठ नए सदस्यों को क्लब परिवार में शामिल किया गया। जिले एवं क्लब से लगभग 200 सदस्य उपस्थित रहे। सभा में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा, मनोज सिंघल, रवि चंद्रन, राजेश अग्रवाल, डॉ आलोक शर्मा, रेनू कंसल, कुसुम बंसल, प्रियंका सिंघल, बसंती रविचंद्रन, दीपा अग्रवाल, शशि वत्स, रितु त्यागी आदि मौजूद रहे। ...