मेरठ, मार्च 2 -- मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ का 75वां चार्टर दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस स्वर्णिम मौके पर क्लब की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण गोविल, रोटरी के मंडलाध्यक्ष दीपा खन्ना, मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2025-26 नितिन अग्रवाल व मनोनीत मंडलाध्यक्ष 2026-27 पायल गौड़ गेस्ट आफ ऑनर के तौर पर उपस्थित रहे। चार्टर दिवस की प्लेटिनम जुबली के मौके पर क्लब के पूर्व गर्वनर व क्लब अध्यक्षों का सम्मान किया गया। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि रोटरी की सेवा भाव का पूरे विश्व में कोई मुकाबला नहीं है। रोटरी की थीम ही हम सभी के लिए एक जीता जागता उदाहरण है। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष डा. सतीश शर्मा ने क्लब अध्यक्ष को कॉलर पहना कर की। इसके उपरान्त विश्व शांति के लिए एक मिनट का म...