रांची, जुलाई 9 -- रांची। रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में रथिन भद्र को डायरेक्टर पर्यावरण जागरुकता एवं क्लब प्रशासन के प्रतिष्ठित पद से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान, पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण और क्लब के प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर से नवाजा गया। हरबिंदर सिंह एवं रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के आरडी दीपक श्रीवास्तव ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। मौके पर मुख्य अतिथि एपीसीसीएफ सिद्धार्थ त्रिपाठी, डीआईजी सीआरपीएफ डीएन लाल,और रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ के अध्यक्ष डॉ अरविंद उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...