मुरादाबाद, जून 20 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद साउथ ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। ख्यातिनाम ओज कवि वीरेंद्र ब्रजवासी ने कहा - तुम सिंदूर संजो के रखना, मैं लौटूंगा तो भर दूंगा। विवेक निर्मल ने कहा- अपनी भारत माता पर हम अपना सब कुछ वारेंगे। युवा कवि मयंक शर्मा ने अपने जोशीले राष्ट्रभक्ति गीत जल रहा अगर घर किसी का, तो नींद आंखों में आती नहीं है...सुनाकर श्रोताओं को बार-बार तालियां बजाने को विवश कर दिया। डॉ. मनोज रस्तोगी ने देश के शौर्य, बलिदान और आत्मगौरव को स्वर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आगामी रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पायल गौड़ ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन प्रसंगों को अत्यंत ओजस्विता और प्रेरणादायक शैली में प्रस्तुत किया। क्लब की ओर से उन्हें 'रानी लक्ष्मीबाई सम्मान' से सम्मानित किया गया, जो नारी सशक्ति...