मुंगेर, जुलाई 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रोटरी क्लब, मुंगेर के वरीय सदस्य शिव कुमार रूंगटा ने 30 जून को अंतिम रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्व 29 जून को धनबाद में आयोजित रोटरी जिला 3250 के वार्षिक समारोह में उन्हें 'सर्विस अबव सेल्फ' सम्मान से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि, यह सम्मान उन्हें पर्यावरण, चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। वहीं, श्री रूंगटा के इस्तीफे के बाद शुक्रवार को मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में छात्रों और शिक्षकों ने भावपूर्ण समारोह में उन्हें अंग वस्त्र, माला और बुके देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभूति शुक्ला ने मौके पर कहा कि, श्री रूंगटा का विद्यालय के प्रति समर्पण अविस्मरणीय रहा है। स्थानीय स्तर ...