संभल, अगस्त 4 -- रोटरी क्लब मिडटाउन के तत्वाधान में सावन के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर शहर के सूर्यकुंड मंदिर पर विशेष कांवड़ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य एकत्र हुए और दूर-दराज से आए कांवड़ भक्तों को अल्पाहार, फल और शुद्ध जल वितरित किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय ने कहा कि सावन का यह पावन महीना श्रद्धा और भक्ति से भरा होता है। दूर-दूर से श्रद्धालु गंगाजल लाकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं और पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहते हैं। ऐसे में हमारा भी सामाजिक कर्तव्य बनता है कि हम इन दोनों की सेवा कर पुण्य के भागीदार बनें। क्लब सचिव सुमित अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब संभल मिडटाउन सदैव समाज सेवा में अग्रणी रहा है और भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में अवधेश ...