बोकारो, सितम्बर 7 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने होटल हंस रीजेंसी में समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर नेशन बिल्डर अवार्डस प्रदान कर बोकारो के 10 विद्यालयों में डीपीएस , डीएवी,संत जेवियर्स,अयप्पा,जीजीपीएस , केन्द्रीय विद्यालय नं.deg1 ,आसस विद्यालय, मध्य विद्यालय हरीला, एमजीएम जूनियर के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी निष्ठा, समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत जेवियर्स स्कूल के पाचार्य फादर अरुण मिंज ने कहा शिक्षक समाज के असली मार्गदर्शक हैं। जो विद्यार्थियों के जीवन को संवारते हैं और राष्ट्र की नींव को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का संचालन सजन कपूर ने किया। समारोह में सचिव मोहित अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। इस...