देहरादून, नवम्बर 21 -- रोटरी क्लब मसूरी ने गंभीर चिकित्सीय जटिलताओं के कारण अपना दाहिना पैर खोने वाले नईम अहमद को कृत्रिम अंग प्रदान किया। शुक्रवार को रोटरी क्लब मसूरी के द्वारा आयोजित बैठक में नईम अहमद ने बताया कि रोटरी मसूरी की सहायता से कृत्रिम पैर लगने के बाद वह अपना सैलून की दुकान को दुबारा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने रोटरी मसूरी, रोटरी क्लब चंडीगढ़ ट्राइसिटी, नैवेडेक क्लिनिक सहित सभी सहयोगियों का विशेष आभार जताया। रोटरी सचिव योगिता गोयल ने बताया कि नईम अहमद, निवासी लाइब्रेरी, मसूरी, जो वर्ष 2019 में गंभीर चिकित्सीय जटिलताओं के कारण अपना दाहिना पैर खो बैठे थे, अब कृत्रिम अंग की सहायता से दोबारा चलने में सक्षम हो गए हैं। उनके पैर कटने के बाद मसूरी में उनकी छोटी सी नाई की दुकान भी बंद हो गई थी और उनका जीवनयापन पूरी तरह प्रभावित हो गया था...