रामगढ़, मई 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ़ भुरकुंडा ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को निभाते हुए पटेलनगर निवासी मधु देवी सोनी को व्हीलचेयर प्रदान की। यह सहयोग सामाजिक संस्था लघु उद्योग भारती के माध्यम से संभव हुआ। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और सचिव रंजीत गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब समाज के प्रति समर्पित संस्था है और हरसंभव सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष क्लब ने अब तक 12 जरूरतमंदों को व्हीलचेयर प्रदान की है। क्लब वर्तमान में कृत्रिम अंग वितरण अभियान भी चला रहा है, जिसके तहत अब तक 6 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस अवसर पर क्लब के फाउंडर अध्यक्ष परमजीत सिंह धामी, अजय गोयल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...