मुरादाबाद, मार्च 15 -- रोटरी क्लब ब्रास सिटी स्टार्स ने शनिवार को होली मीटिंग का आयोजन किया। शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महापौर विनोद अग्रवाल व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष काव्य सौरभ रस्तोगी रहे। महापौर विनोद अग्रवाल ने क्लब की सरहाना करते हुए कहा की रोटरी अपने सामाजिक कार्यों द्वारा निरंतर जिले की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। वहीं काव्य सौरभ ने आगामी रणनीतियों को साझा किया। राजीव रस्तोगी ने मुख्य अतिथि को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स का मानद सदस्य बनाया। भरत अग्रवाल द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके बाद रामलीला निदेशक पंकज दर्पण अग्रवाल व रोटरी मंडल की प्रथम महिला तृप्ति रस्तोगी व मनोज रस्तोगी, राजीव रस्तोगी को...