मुरादाबाद, जुलाई 13 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स की ओर से रविवार को अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। मुख्य अतिथि मंडलाअध्यक्ष 2025-2026 सीऐ नितिन कुमार अग्रवाल व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 की प्रथम महिला रो़ प्रीति अग्रवाल रहीं। सचिव भरत अग्रवाल ने वर्षभर की रिपोर्ट दी। इस मौके पर सीऐ नितिन कुमार अग्रवाल ने अक्षय जैन को कालर पहनाकर क्लब अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। साथ ही क्लब अध्यक्ष अक्षय जैन ने सबसे अपने बोर्ड का परिचय कराया। आने वाले साल में क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्य के बारे में क्लब सचिव भरत अग्रवाल ने सभी को अवगत कराया। डीआरएफसी ललित मोहन गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, राकेश सिंघल,राजीव रस्तोगी, विकास अग्रवाल, मनोज रस्तोगी, अमित गुप्ता,विदुर गर्ग, अर्ची गर्ग, आयुषी अग्रवाल, निश...