बोकारो, जुलाई 21 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। रोटरी क्लब बोकारो स्टील सिटी ने सामुदायिक सेवा के तहत दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जिसमें क्लब द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 84 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। एचपीवी वैक्सीन एक सुरक्षित और प्रभावी बचाव उपाय है। शिविर मुस्कान हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. एससी मुंशी के नेतृत्व में वंदना सहाय ,संतोष कुमार गोप, सुचिता सिंह, पुष्पा उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के सचिव घनश्याम दास ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए, एक छात्रा की स्नातक तक की संपूर्ण शिक्षा का प्रायोजन करने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने उस छात्रा क...