बोकारो, जुलाई 1 -- रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने रोटरी वर्ष 2025-26 की शुरुआत एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह व रक्तदान शिविर में रक्तदान के साथ की। हरदीप सिंह ने क्लब के अध्यक्ष, प्रदीप रे ने उपाध्यक्ष,घनश्याम दास ने सचिव, और डॉ. राजदीप ने कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण के बाद क्लब द्वारा तीन प्रमुख समाजसेवी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें रक्तदान, वृक्षारोपण व डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टरों का सम्मान शामिल रहा। रक्तदान शिविर में रोटेरियन सदस्यों और उनके परिवारों द्वारा कुल 10 यूनिट रक्त का दान किया गया।सचिव रोटेरियन घनश्याम दास ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल किसी की जान बचाने में सहायक होता है, बल्कि यह दाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जीजीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर ...