बोकारो, अप्रैल 14 -- बोकारो , प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ बोकारो की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन की आधिकारिक क्लब भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिपिन चाचन, शिल्पी चाचन सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। बिपिन चाचन ने रोटरी क्लब ऑफ बोकारो के सेवा कार्यों, सामुदायिक सहभागिता के कार्यक्रमों और क्लब के संगठनात्मक एकता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा हमें संख्या के साथ सदस्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए। नए सदस्यों में सेवा का जज़्बा, नेतृत्व क्षमता और समर्पण का भाव होना चाहिए। संचालन पूर्व अध्यक्ष मन्नू श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने रोटरी क्लब के कार्यों और सामाजिक उत्थान में उसकी भूमिका को बिंदूवार रेखांकित किया। बिपिन को स्मृति उपहार महेश गुप्ता ने भेंट किया। मौके पर महेश केजरीवाल, सचिव जतिन अग्रवाल, प्र...