बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अध्यक्षता में इलाहाबाद मेडिकल एसो. कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए 22 पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें पांच प्लैटिनम, नौ डायमंड, दो गोल्ड और छह अन्य पुरस्कार मिले। ब्लड डोनेशन, मातृ-शिशु क्षेत्र, टीबी मरीज को गोद, रोटरी चला गांव की ओर कार्यक्रम, संचारी रोगों के बचाव व उपचार आदि कार्यक्रम के लिए सम्मान मिला। व्यक्तिगत अवॉर्ड में अध्यक्ष को गोल्ड, सचिव को प्लैटिनम, चार्टर अध्यक्ष मुनीरउद्दीन अहमद को डायमंड, जोनल सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत पांडेय को डायमंड अवॉर्ड प्राप्त हुआ। शिक्षा और पर्यावरण में पुरस्कार मिला। अंकित श्रीवास्तव, सचिन, मनीष सिंह को पुरस्कार मिला।

हिंद...