जमशेदपुर, अगस्त 14 -- जमशेदपुर। रोटरी क्लब फेमिना द्वारा सोनारी स्थित आरएमएस खूंटाडीह में कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं के लिए निःशुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में खून की कमी (एनीमिया) की रोकथाम एवं जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में कुल 200 छात्राओं का परीक्षण किया गया, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति का पता चला। क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी ने कहा कि किशोरावस्था में सही पोषण और समय पर जांच से भविष्य की सेहत मजबूत होती है। हमारा लक्ष्य है कि हर छात्रा स्वस्थ और सशक्त बने। इस अवसर क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी, सचिव वासंती रघुराम, पसम आडेसरा, शशि गाड़िया, तजिंदर कौर एवं स्कूल प्रबंधन की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...