जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। रोटरी क्लब फेमिना के सदस्यों ने न्यू बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी ने वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के रक्तचाप की जांच की तथा उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, मधुमेह और रक्तचाप नियंत्रण से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से फल, बिस्किट और हॉर्लिक्स का वितरण किया गया। लगभग एक घंटे तक क्लब के सदस्यों ने वहां के बुजुर्गों से बातचीत की, जिससे वातावरण में अपनापन और खुशी झलक उठी। सभी उपस्थित बुजुर्ग प्रसन्न नजर आए। रोटरी फेमिना का यह प्रयास बुजुर्गों के जीवन में स्नेह, देखभाल और सम्मान का संचार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा। मौके पर क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी, सचिव वासंती रघुराम, पसम आडेसरा, शशि गाड़िया और सीम...