पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रोटरी क्लब पूर्णिया द्वारा आज एक सामाजिक सरोकार से जुड़ा प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्रदान की गई दो पूर्णत: सुसज्जित लाइब्रेरी का समर्पण स्थानीय दो सरकारी विद्यालयों कन्या उच्च विद्यालय भट्टा दुर्गा बाड़ी एवं आदर्श मध्य विद्यालय भट्टा खीरू चौक को किया गया। यह पहल शिक्षा क्षेत्र में रोटरी की प्रतिबद्धता और वंचित वर्गों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति उसके संकल्प का सशक्त प्रतीक है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी एजी राजेश लोहिया, अध्यक्ष आलोक कुमार केडिया, सचिव अनिल लोहिया, चार्टर्ड मेंबर राजीव कृष्ण दास एवं आलोक लोहिया, आई पी पी अभिनव विशाल, पी पी राज पंसारी, सी ए अंकित खेमका, सुनील लोहिया, अनूप पंसारी, मनीष अग्रवाल, नरेश पारीक, मो काम...