पीलीभीत, फरवरी 9 -- रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा लगभग 11 कन्याओं का आदर्श सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 23 फरवरी रविवार को दोपहर से नगर की अशोक कालोनी में स्थित श्री शिवशक्ति धाम मंदिर पर होगा। वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा विवाह संपन्न कराए जाएंगे। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता ने बताया कि कोई भी परिवार इस कार्यक्रम में कन्या का विवाह कराना चाहता है तो वह 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा दे। इसके अलावा उनसे और क्लब के सचिव राजेश रस्तोगी, कार्यक्रम निदेशक संदीप खंडेलवाल से संपर्क कर संबंधित पेपर वर्क और औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर लें। उन्होंने बताया कि जिन वर कन्याओं का पंजीकरण से संबंधित समस्त कागजी कार्रवाई समय से पूरी कर ली जाएगी उन्हीं को कार्यक्रम में हिस्सा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...