नोएडा, जुलाई 10 -- ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा क्लब के नये सत्र के पहले सर्विस प्रोजेक्ट की शुरुआत गुरुवार को रामकौर बालिका हाई स्कूल दुजाना में 100 बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी व प्रिंटर भेंट करके की गई। अध्यक्ष ऋषि के अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा स्कूल में पिछले कई वर्षो से बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी भेंट किये जाते रहे हैं। गत वर्ष के स्कूल प्रबंधक हितेंद्र नागर ने इस वर्ष भी बच्चों के लिये बैग व स्टेशनरी का क्लब से सहयोग करने का अनुरोध किया था, जिसे क्लब ने सहर्ष स्वीकार कर उक्त सामान का प्रबंध किया। इस अवसर पर प्रबंधक जितेन्द्र नागर, सौरभ बंसल, विजेंद्र भाटी, निखिल गर्ग, विनोद कसाना आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...