हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी, मुक्तेश्वर। रोटरी क्लब की ओर से सरगाखेत, मुक्तेश्वर में एक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिराग चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में चिराग हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. महेन्द्र बिष्ट की मुख्य भूमिका रही। बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 27 लोगों ने रक्तदान किया। भारत आई सेंटर के डॉ. टीडी रखोलिया ने नेत्र जांच शिविर लगाकर 47 मरीजों की जांच की। 32 लोगों को चश्मे बांटे और 4 मरीजों में मोतियाबिंद पाए गए। डॉ. अभिजीत डे, डॉ. गीता चौधरी, डॉ. साहिल मागू और विवेक शर्मा ने भी सेवाएं दीं। शिविर में रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज शाह, डॉ. महेन्द्र बिष्ट, रमेश शर्मा, वीके शर्मा, अनिल कर्नाटक, पी.एस. पापोला, एल.एम. भट्ट एवं हेमंत पंत सहित क्लब के अन्...